About Me

My photo
Introducing one-self is not easy,its like giving an open book exam.You have all the resources available with you in exam but you prefer to write what you remember rather than wasting time in searching. Similarly while you introduce your self, you see what other's introductions are having & just copy and paste their hobby as your Hobby, their interest as your interest. You never see whats there inside you. I never find easy to articulate my self so here I am....expressing my self to the world, to see myself from inside.... The first step is to give my formal introduction.... My self Nikhilesh(aka nicky) also supposed to be an electronics engineer. Have done M.TECH. in Optical Communication from IIT DELHI. I was in TU/Eindhoven (The Nehterlands) for one year as a research scholar. Currently I am working as a SW QA Engg in Infinera Bangalore. My views are generally optimistic. While doing any work, the last thing I would do is to loose hope. People say I am innocent but I know the depth of innocency. I like to be with myself but I am not agoraphobiac, instead I love to travel. I am charged by observing different people and their cultures.

Wednesday, December 15, 2010

Mere pyar ki jeet...

आज फिर तेरी बातों में मैं उलझ कर रह गया, वो सिमटा हुआ दिल मचल कर रह गया |
चाह कर भी तुझसे कह न पाया जो कहना था , मैं  मेरे दिल में ही सिमट कर रह गया ||

जब भी तुझे अपने करीब पाता हूँ , एक आहट सी दिल में और मुस्कराहट को लबों पे पाता हूँ |
कहना तो चाहता हूँ बहुत कुछ , पर होंठो पर हमेशा एक सीलन सी पाता हूँ |
खुदा गवाह हैं इस चीज का, की मैं तुम्हे कितना चाहता हूँ ||

उन अरमानो को मैंने दबा रखा है, ऐसा नहीं है की मुझे तुमसे कोई खता है 
मेरा दिल तो उसी दिन से घायल है, जब से मेरी आँखों को तुम्हारा बस एक दीदार हुआ है
करीब आना चाहता था तुम्हारे दिल के, पर तुम्हारी बातों ने ही मुझे मजबूर कर रखा है
समझती हो तुम सिर्फ दोस्त मुझे, तो कैसे तुम्हारा भरोसा तोड़ सकता हूँ 
तुम्हे कैसे दोस्ती तोड़ने पर मजबूर कर सकता हूँ
 सिर्फ मैं ही जानता हूँ की मैंने खुद को कितना सम्भाल रखा हैं

उस दिन जब तुम्हे किसी और की बाहों में देखा, तो खुद पर कभी तरस आया तो कभी गुस्सा 
कभी भगवान को कोसा, तो कभी अपने आपको 
कई महीने लगे खुद को सँभालने में||
पर सालों बाद जब कल तुम्हे खुश देखा तो लगा , 
अपने प्यार की जीत हुई है,
उन अरमानो की जीत हुई है जो मैंने दबा रखे थे,
उस घायल  दिल  की  जीत  हुई  है जो तुम्हारे लिए हर पल तडपता था,
उन अनकहे शब्दों की जीत हुई है जो आज भी मेरे दिल के किसी कोने में दबे पड़े हैं,
और जीत हुई है उस दुरी की जो मैंने तुमसे बना रखी   थी .
तो आज उस जीत पर मैं बड़ा खुश हूँ |
CHEERS FOR THIS WIN…..

if you say 'i am falling in love' than definitely  you are not in love....because love never make u fall....rather u will fly when you will be in love....dedicated to all lovers:-):-):-)